Corona virus cases are continuously increasing across the country. Chhattisgarh is also witnessing a rapid increase in cases. Raipur, the capital of Chhattisgarh, has been declared as a Containment Zone. Collector Dr. S. Bharatidasan has issued an order announcing a 10-day lockdown in the district. This lockdown will start on Friday i.e. April 9 at 6 pm and will run till April 19. And big news of the day.
कोरोना वायरस के मामले लगातार देश भर में बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी मामलों में तेजी के साथ बढ़ोतरी देखी जा रही है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने आदेश जारी कर जिले में 10 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. ये लॉकडाउन शुक्रवार यानी 9 अप्रैल शाम 6 बजे से शुरू होगा और 19 अप्रैल तक चलेगा. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi